हरिपुर गुलेर कॉलेज की पत्रिका “गुलेर गौरव” का विमोचन
नगरोटा सूरियां – निशा ठाकुर
आज स्थानीय राजकीय डिग्री कॉलेज की वार्षिक पत्रिका गुलेर गौरव के सत्र 2023- 24 का विमोचन प्राचार्य डॉ. अश्विनी पाराशर ने किया।
इस अवसर पर डॉ राजीव रत्न ,पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ. प्रभात कुमार ,अनुभाग संपादक डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, दीक्षा चंदेल और डॉ.संतोष कुमार उपस्थित रहे।
वैश्विक कोरोना महामारी और विभिन्न अवरोधों के कारण पांच वर्ष के अंतराल में सभी के सार्थक प्रयासों से गुलेर गौरव पत्रिका का प्रकाशन पुनः संभव हो पाया है।
प्राचार्य डॉ अश्विनी पाराशर ने पत्रिका के प्रकाशन एवं विमोचन के अवसर पर सभी छात्रों एवं कॉलेज स्टॉफ को बधाई दी।