हिमखबर डेस्क
आज के दौर में हनीमून पर जाना मामूली बात हो गई है। ज्यादातर कपल शादी के बाद सबसे पहले हनीमून का प्लान बनाते हैं। कई कपल्स अपने हनीमून के कुछ प्राइवेट मोमेंट सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शादी के बाद कपल मनाली में हनीमून मनाने पहुंचे हैं और होटल के कमरे में बीवी के साथ बिता रहे कुछ खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यूजर्स ने इन्हें जमकर ट्रोल किया. यह वीडियो बीते साल की है और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो को कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ”Honeymoon Night in Manali”, जिससे पता चलता है कि वीडियो में दिखाए गए पल रात के हैं। अपने हनीमून को इंजाय कर रहे कपल जब कमरे में जाते हैं तो एक खूबसूरत बैड पर फूलों से लिखा होता है ‘हैप्पी हनीमून लव’, बैड के चारों तरफ गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बिछी हूई हैं।
शैंपन की बोतल, 2 गिलास, कैंडल लाइट, यह देख बीवी काफी खुश हो जाती है और इस रमांटिक नाइट के लिए पति का शुक्रिया करती है। जिसके बाद दोनों इस रात को इंजॉय करते हैं और सोफा पर बैठकर केक काटते हैं फिर कैंडल लाइट में शैंपन का लुफ्त उठाते हैं। खूबसूरत रोमांटिक नाइट को देख दुल्हन कादी खुश थी।
इन कपल ने कुछ फोटो भी इस वीडियो में जोड़ी है जो काफी खूबसूरत लग रही है। कपल ने बड़ी होशियारी से अपना कमेंट्स बॉक्स बंद करके अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
बता दें इस वीडियो पर मिलीयंस में व्यूज है और हजारों में लाइक्स शेयर। साल पुरानी वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस रोमांटिक हनीमून को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।