सिरमौर- नरेश कुमार राधे
मंगलवार को बाता पुल में पेश आए सड़क हादसे में चोटिल 17 साल के अर्जुन ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। मिलनसार स्वभाव के अर्जुन के आकस्मिक निधन पर समूचा शिलाई क्षेत्र शोक की लहर में डूबा हुआ है।
बता दें कि मंगलवार को इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हुए थे। हादसा बाता पुल पर बाइकों के टकराने से हुआ था। सोमवार रात पांवटा साहिब में होला मोहल्ला का सांस्कृतिक कार्यक्रम था। इसे देखने के लिए चारों युवक बाइक पर पहुंचे थे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो बाइकों से ही घर लौट रहे थे। बाइकों पर नाहन विकास खंड के शंभू वाला के 20 वर्षीय मनीष शर्मा पुत्र सुभाष, शिलाई के गंगटोली का रहने वाले 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र धर्म सिंह, गंगटोली का ही 18 वर्षीय निखिल व ददाहू का 20 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र उमा दत्त सवार थे।
अपाचे बाइक (HP18A-9097) व बुलेट (HP85-1941) में टक्कर होने के बाद चारों ही युवक जख्मी होकर हाईवे पर गिर गए। तुरंत ही घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने शंभूवाला के कूण गांव के रहने वाले मनीष शर्मा को मृत घोषित कर दिया था।
जिसके बाद उक्त युवक अर्जुन को गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर कर दिया। यहां युवक 3 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, जिसके बाद युवक ने बीती रात दम तोड़ दिया।