चम्बा,भूषण गुरुंग
आज दिनांक 24 मार्च 2021 को स्वास्थ्य विभाग चंबा द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज की जीएनएम की छात्राओं, आशा कार्यकर्ता और क्षय रोग कर्मियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने की इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की जीएनएम की छात्राओं के लिए पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षय रोग क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले श्री केसरी राणा सीनियर लैब टेक्नीशियन केवल कुमार लैब टेक्नीशियन व हेम सिंह और रविवार एक्टिव केस फाइंडिंग में बेहतरीन कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता विमला देवी को सम्मानित किया गया और साथ ही 108 में कार्यरत कर्मचारी अनीशा व अजीत को भी सम्मानित किया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि विश्व टीबी दिवस 2021 का विषय ‘द क्लॉक इज टिकिंग’ है उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि की टीबी (क्षयरोग) एक घातक संक्रामक रोग है, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। टीबी (क्षयरोग)का जीवाणु ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करता है, लेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है।
उन्होंने बताया कि जब क्षयरोग से ग्रसित व्यक्ति खांसता, छींकता या बोलता है तो उसके साथ संक्रामक ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई उत्पन्न होता है, जो कि हवा के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। ये ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई कई घंटों तक वातावरण में सक्रिय रहते हैं। जब एक स्वस्थ व्यक्ति हवा में घुले हुए इन माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस ड्रॉपलेट न्यूक्लीआई के संपर्क में आता है तो वह इससे संक्रमित हो सकता है। क्षय रोग साध्य है. अगर इस का समय पर इलाज किया जाए.
डॉक्टर के परामर्श से स्वस्थ्य कार्यकर्ता की सीधी देख रेख में छः माह से आठ माह तक निरन्तर दवाई का सेवन करे जिस से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो सकता है टी बी का निदान और इलाज सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त किया जाता है
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हरित पुरी, स्वस्थ्य शिक्षक निर्मला, जिला समन्वयक क्षय रोग नितेश भी उपस्थित रहे.