स्वारघाट, सुभाष
भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा में खोले गए 7 सेवा केन्द्रों में से 1 स्वारघाट सेवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा गरामौडा बैरियर पर सेनेटाइजेशन किया गया।इस सेवा में पूर्व विधायक रणधीर शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाए गए हाइपोक्लोराइट के माध्यम से गरामौडा स्थित कोविड सहायता कक्ष तथा इसके आस पास छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर स्वारघाट सेवा केन्द्र के प्रभारी कृष्ण लाल चंदेल ने बताया कि सेवा केन्द्र के माध्यम से कोविड मरीजों को उनके घर द्वार च्वनप्राश व आयुष काढ़ा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि कोविड मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।