रैली निकालकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
स्वारघाट/बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्वारघाट में भारी जनाक्रोश देखने को मिला। आज स्थानीय व्यापार मंडल के आह्वान पर स्वारघाट बाजार पूरी तरह बंद रहा। स्वारघाट बाजार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहा। खास बात यह रही कि बंद को रेहड़ी-फहड़ी वालों समेत सभी व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर एक रैली निकाली और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद हाय-हाय’ और ‘शहीदों को नमन’ जैसे नारे लगाए।
रैली के अंत में प्रदर्शनकारियों ने स्वारघाट एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
व्यापार मंडल के नेताओं ने केंद्र सरकार से यह भी अपील की है कि वह पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकी हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो हर भारतीय नागरिक देश की रक्षा के लिए खड़ा होगा।