चम्बा, भूषण गुरुंग
आज स्वामी राजेश्वरानंनद भारती नर्सिंग कॉलेज मे प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओ के लिये फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक (मंडी) से सिस्टर ट्यूटर कम क कलीनिकल इंस्टकटर इंदु कष्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हे नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य कांता अजय कुमार ने समानित किया। इस दौरान प्रशिसुओ की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वही प्रथम वर्ष के प्रर्सिशुओ की औऱ से केट वर्क किया गया। इस के अलावा पहाड़ी,पंजाबी सोलो सांग सिंगल आदि भी प्रस्तुत किये गए।
इस दोराम अंजलि को मिस फ्रेसर के खिताब से नवाजा गया। इस के अलावा आरुषि को प्रथम उपविजेता और रितिका को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। निजिया को मिस स्माइल ,अंजू को बेस्ट हेयर स्टाइल,रुबीना को बेस्ट रेमप वाक,काजल को ब्यूटी फूलहेयर, नितिका को बेस्ट पर्सनलिटी के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा नर्सिंग प्रर को शुभकामनाए सहित उनकि उज्जवल भविस्या की कामनाये की गई। तथा उनको उच्चलक्ष्यो को पाने की कामनाये की गई।
उन्होंने कहा कि जिंदगी मे कामयाब होने के लिए लयो को निर्धारित कर उस पर लगातार काम करना होता है। कई बार हम कई प्रकार की गलतियां भी कर देते है।जिन्हे सुधारतै हुए आगे बढ़ना ही बैहतर रहता है।हार जिन्दगी में बहुत कुछ सिखाती है। गलती को सुधारने में ही लक्ष्यों की ओर लगा तार बढ़ते रहना चाहिए।तभी कामयाबी मिलती है इस मौके में ट्रस्टी दविंदर राज महाजन डॉ ऋचा सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।