राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में एनएसएस के 56वें स्थापना दिवस पर विशेष शिविर आयोजित
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 56वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवस्वीकृत एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय का पहला विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने समाज सेवा और स्वच्छता का संदेश दिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा लोगों को यह प्रेरित करना था कि स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
शिविर के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने तल माता मंदिर परिसर एवं मंदिर मार्ग से चरण पातका तक स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर प्रांगण और मार्ग की सफाई की, कचरा उठाया तथा स्थानीय लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है कि एनएसएस इकाई के पहले ही शिविर में विद्यार्थियों ने सेवा और स्वच्छता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार एवं डॉ. आशा मिश्रा ने स्वयंसेवकों को जीवन में स्वच्छता, अनुशासन और समाज सेवा की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल को जीवंत बनाते हुए माता के भजनों और भक्तिमय गीतों पर झूमकर सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. हाकम चंद, प्रो. भूपेंद्र सिंह, श्री नरेश कुमार एवं श्री वेद भूषण भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करते हैं।