हिमखबर डेस्क
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के बाहर बीते शुक्रवार को स्मार्ट दीवार को कार से टक्कर मारने वाली महिला चिकित्सक को दीवार तोड़ने की एवज में 30 हजार रुपये हर्जाना स्मार्ट सिटी को देने होंगे।
स्मार्ट सिटी ने टूटी दीवार को दोबारा से बना दिया है, जिसका खर्चा करीब 30 हजार रुपये आया है। यह पैसा अब कार से टक्कर मारकर दीवार तोड़ने वाली चिकित्सक को भरना पड़ेगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने एस्टिमेट बनाकर चिकित्सक को दे दिया है।
बीते शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के गेट के सामने नवनिर्मित नगर निगम की स्मार्ट दीवार के साथ एक कार टकरा गई। इसके चलते जहां कार को क्षति पहुंची, वहीं स्मार्ट दीवार भी गिर गई। वाहन चला रही महिला एयरबैग खुलने से सुरक्षित रहीं।
जिस समय कार दीवार से टकराई, उस समय वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। दीवार का निर्माण इसी माह हुआ है, लेकिन कार की टक्कर से पक्की दीवार के ढहने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला चालक क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चिकित्सक के पद पर तैनात है।
एसडीओ केवल शर्मा के बोल
उधर, स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एसडीओ केवल शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त स्मार्ट दीवार के नुकसान का एस्टीमेट बनाया गया है। दीवार को हुए नुकसान को दोबारा बनाने में करीब 30 हजार रुपये खर्च हुए हैं। यह रिकवरी चिकित्सक चालक से की जाएगी।