स्थगित की गई शास्त्री भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले संघ के सदस्य, संघ ने एनसीटीई नियमों का किया स्वागत।
शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल सरकार ने शास्त्री अध्यापकों के पदों की बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस बार सरकार ने एनसीटीई के तहत शास्त्री भर्ती नियमों में बदलाव कर दिया गया था, जिससे अब शास्त्री भर्ती में बीएड की अनिवार्यता लागू हो गई है।
साथ ही साथ बीए संस्कृत और एमए संस्कृत पास अभ्यर्थी भी इस बार शास्त्री भर्ती में शामिल किए गए हैं।भर्ती प्रक्रिया में 17 नवंबर को सामान्य श्रेणी की कॉउंसलिंग हो गई लेकिन अन्य वर्गों की निदेशक शिक्षा विभाग के आदेशों के चलते प्रशासनिक कारणों के कारण रोक दी गई।
जिसके चलते आज शाहपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से बेरोजगार शास्त्री बीएड एवं स्नातक स्नातकोत्तर संघ के सदस्य विधायक केवल पठानिया की अगुवाई में मिले व अपना मांग पत्र सौपा।
जिसमें शास्त्री भर्ती एनसीटीई के नियमों के तहत करने की मांग उठाई। साथ रोकी गई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि वे आज अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले व उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि शास्त्री भर्ती एनसीटीई के नियमों के तहत ही होगी व रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।