24 जुलाई को पूजा-अर्चना के साथ होगा जमानाबाद में सात दिवसीय मिंजर मेले का आगाज
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत में सात दिवसीय मिंजर मेले की मीटिंग प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कई वर्षों से चले आ रहे हैं पारंपरिक मेले को इस वर्ष में कमेटी ने सर्व सहमति से सात दिन करवाने का निर्णय लिया है।
24 जुलाई से विधिवत धार्मिक आस्था के साथ स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना उपरांत मेले का आगाज किया जाएगा। 30 जुलाई को स्थानीय कुल मंदिर पनियारकड़ से मिंजर की पूजा-अर्चना के बाद वाद्य यंत्रों व ढोल नगाड़ों संग जलेब निकालकर मेला स्थल पर पहुंचाई जाएगी।
मेले में 24-25 जुलाई सोमवार व मंगलवार को जूनियर व सीनियर हॉकी टूर्नामेंट करवाई जाएगी। 26-27 जुलाई बुधवार और गुरुवार को जूनियर और सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता व 28-29 जुलाई शुक्रवार और शनिवार को जूनियर कबड्डी, सीनियर कबड्डी, वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
रविवार को कबड्डी और वॉलीबॉल के फाइनल मैच होंगे। महिलाओं के लिए रस्साकशी व म्यूजिकल चेयर रेस इत्यादि अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पुरस्कार वितरण समारोह शाम को मेला स्थल व सात बजे मनूनी खड्ड में मिंजर प्रवाहित की जाएगी।
मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान दिनांक 28-29 जुलाई शुक्रवार ओर शनिवार को मिंजर स्टार नाइट करवाई जा रही हैं जिसमें अमूमन हिमाचली व पंजाबी कलाकारों को तरजीह दी जाएगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रधान मेला कमेटी अशोक कुमार, विपन पाल, हरजीत सिंह, हरिसिंह, सुनील, दिप, सुदेश, बुद्धि सिंह, रमेश चंद, प्रमोद सिंह, राज कोच, अतुल कोच, अक्षय कोच, कुलदीप सिंह, महादेव मोनू,बलदेव सिंह व हिमाचली एंकर संदीप चौधरी मौजूद रहे।