धर्मशाला – व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष से देने का निर्णय लिया है जिसके फलस्वरूप मंगलवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा विशाल शर्मा तथा कर्मचारियों ने पांच लाख 40 हजार का चेक आपदा राहत कोष के भेजा गया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में काफी नुक्सान हुआ है इस के लिए सरकारी तौर पर प्रभावितों की मदद की जा रही है। इसके साथ राज्य में आपदा राहत कोष भी गठित किया गया है इसमें स्वेच्छा से कोई भी नागरिक अपना योगदान सुनिश्चित कर सकता है।