चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय माध्यमिक पाठशाला कामला स्कूल के प्रांगण में पहुंचने पर कनिका को स्कूल स्टॉफ की और से फूल और मालाओं का हार पहना के जोरदार स्वागत किया। बता दे कि डिस्कस थ्रो मे सिल्वर मैडल प्राप्त कर जिला चंबा का नाम रोशन किया है।
जिला चंबा के राजकीय माध्यमिक पाठशाला कामला की कनिका झारखंड मे होने बाली राष्ट्र स्तरीय अंडर 14 खेल कूद प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो मे हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी।
हाल ही मे हिमाचल प्रदेश के हमीरपूर मे खेल कूद प्रतियोगिता सपन्न हुई। जिसमे जिला चंबा के कामला मिडल स्कूल की कनिका ने ऐथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो मे सिल्बर मैडल जीत कर अपने स्कुल का नाम रोशन किया।
कनिका ने इसका श्रैय अपने शारिरिक शिक्षक जगदीप सिंह व स्कुल स्टाफ को दी। कनिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंदर 14 के एथलेटिक मीट प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो में हिमाचल की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी।