स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड की राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप हामटा में शुरू।

--Advertisement--

Image

कुल्लू, आदित्य 

मनाली के हामटा स्की स्लोप में आज 2 दिवसीय राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप शुरू हुई। इस चैम्पियनशिप की तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने विधिवत शुरूआत की। प्रदेशभर से लगभग 200 प्रतिभागी इस चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विधिवत शुभारंभ करने के बाद चैम्पियनशिप में प्रदेशभर से आए सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया तथा कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

कुल्लू जिला सहित लाहौल-स्पीति जिला में भी स्कीइंग ढलानों को विकसित किया जाएगा और दोनों जिलों में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मंत्री ने अपनी ओर से एक लाख एक हजार रुपए देने की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने मंत्री का स्वागत किया।

इस बार जनवरी में बर्फबारी न होने के कारण एसोसिएशन को नई ढलान की तलाश करनी पड़ी है और सोलंगनाला की जगह हामटा में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। रविवार को अल्पाइन स्कीइंग और स्नो बोर्ड की सलालम व ज्वाइंट सलालम प्रतियोगिता आयोजित हुई जबकि सोमवार को इन प्रतियोगिताओं सहित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित होगी।

शिक्षा मंत्री 2 दिवसीय राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का समापन करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे। चैम्पियनशिप के सफल आयोजन में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली भी अपना योगदान दे रहा है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि प्रदेशभर से स्की व स्नो बोर्ड क्लबों के लगभग 200 खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में भाग लेने मनाली पहुंच गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...