स्काउटिंग कौशल को जानने के उद्देश्य से की ओवरनाइट हाईक- बीजू हिमदल

--Advertisement--

कुल्लू – अजय सूर्या

स्नो लैंड स्काऊट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के 12 रोवर्स और रेंजर्स नें जिला कुल्लू के विख्यात स्थल पीज की हाइक राज्य पुरस्कार के पाठ्यक्रमानुसार की। इस हाइक के दौरान, प्रतिभागियों को स्काउटिंग के चार महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए।

जिसमें पायनिरिंग –

इस कौशल में प्रतिभागियों ने रस्सियों और लकड़ी के डंडों का उपयोग करके स्थायी संरचनाएं बनाने की कला सीखी,

मैपिंग –

मैपिंग के माध्यम से प्रतिभागियों ने नक्शों को पढ़ने और समझने, दिशा-निर्देशों का पालन करने और स्वयं के बनाए नक्शों के आधार पर अपने स्थान का निर्धारण करने की कला सीखी,

टैंट पिचिंग –

इस गतिविधि के दौरान प्रतिभागियों ने टेंट लगाने की सही तकनीक सीखी। इसमें उन्होंने टेंट की सामग्री, सही स्थान का चुनाव और विभिन्न प्रकार की जलवायु परिस्थितियों में सुरक्षित रूप से टेंट स्थापित करने की विधियाँ समझीं, बैकवुड्स मैन

कुकिंग –

इस कौशल में प्रतिभागियों ने बिना आधुनिक रसोई उपकरणों के जंगल में खाना बनाने की तकनीक सीखी।

इन गतिविधियों के माध्यम से, प्रतिभागियों ने न केवल स्काउटिंग के महत्वपूर्ण कौशल में महारत हासिल की, बल्कि आत्मनिर्भरता, अनुशासन और नेतृत्व गुणों को भी सुदृढ़ किया। हाइक में उन्होंने अपनी सीखी हुई दक्षताओं का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी मेहनत और कौशल का परीक्षण हुआ।

बीजू हिमदल ग्रुप इंचार्ज एवं रोवर स्काउट लीडर, स्नो लैंड स्काऊट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के बोल

बीजू हिमदल ने बताया कि यह तीन दिवसीय रात्रि हाइक रोवर्स और रेंजर्स के लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त करने हेतु अतिआवश्यक है। इसी उद्देश्य से इस हाइक का आयोजन किया गया, ताकि प्रतिभागी आवश्यक स्काउटिंग कौशल में दक्ष हो सकें और राज्य पुरस्कार टेस्टिंग के लिए खुद को तैयार कर सकें।

बता दें कि भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा इस वर्ष का राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर सितंबर माह में राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में होने जा रहा है,जिसमें स्नो लैंड स्काऊट्स ग्रुप से भी प्रतिभागी जाने बाले । ग़ौरतबल है कि ये राज्य पुरस्कार स्काउटिंग का राज्य स्तर का सबसे उच्च पुरस्कार होता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...