सौरव राणा ने जीता 2022-25 बैच के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार

--Advertisement--

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में स्नात्कोत्सव दिवस का आयोजन।

हमीरपुर – हिमखबर डेस्क 

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर का स्नात्कोत्सव बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें स्टर्लिंग रिजॉर्ट्स मनाली के जनरल मैनेजर रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में और इसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव शैफ राजिंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के दौर में नियमित शिक्षा के साथ-साथ दक्षता हासिल करना भी समय की आवश्यकता है। दूरदृष्टि व सकारात्मक प्रवृृति ही आपको दूसरों से अलग करती है।

छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ- साथ उद्यमिता विकसित करें और व्यवसाय की दिशा बदलकर नए आयाम स्थापित करने में जुट जाएं।

उन्हांेने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। सौरव राणा को बीएससी एच एंड एचए 2022-25 बैच का सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया।

अक्षय ठाकुर को मिक्सोलोजी क्लब, द्विज घूमंता को गुरमय क्लब, सौरव राणा को आतिथ्यम और यश त्यागी को सजाकार क्लब के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए धुव्राक्ष जंदरोटिया को प्रथम, साक्षी को द्वितीय व अमित काशिव को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

द्वितीय वर्ष की कनिका बनियाल को प्रथम, मनीष रावत को द्वितीय व अंश पुरी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

प्रथम वर्ष के प्रियांशु शर्मा व सागर वीका को प्रथम, कशिश भारöाज को द्वितीय व माहुल राणा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन में राहुल चौहान को प्रथम, पार्थ शर्मा को द्वितीय व शगुन को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

डिप्लोमा फूड एंड बीवरेज में विनय ठाकुर को प्रथम, शगुन को द्वितीय व अनिल कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र- छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

इस समारोह में संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री पुनीत बंटा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आईएचएम हमीरपुर की प्लेसमेंट का आंकडा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा।

उन्होंने कहा कि इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर अधिकांश छात्र प्रंबधन के क्षेत्र में नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त कर प्रबंधन की विभिन्न विधाओं में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। यह संस्थान प्रति वर्ष छात्रों के प्रवेश का मुख्य आकर्षण केन्द्र बनता जा रहा है।

संस्थान के प्रवक्ता रोमी शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थ्ति सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। समारोह में विद्यार्थियों ने हिमाचली लोकनृत्य नाटी, पंजाबी लोकनृत्य भांगड़ा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब वाहवाही लूटी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...