सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डरावना खिलौना, एक्टर्स से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक सब इसके चंगुल में

--Advertisement--

छोटी सी यह गुड़िया क्या सच में है शैतानी, बच्चों से दूर रखने की दी जा रही सलाह, भूतिया हंसी और शैतानी मुस्कान का क्या है पूरा सच

हिमखबर डेस्क

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, कभी पुराने गाने तो कभी कोई डांस स्टेप या फिर कोई हैक। लेकिन आजकल एक खिलौना ट्रेंडिंग में चला है। अब जाहिर सी बात है कि यह कोई आम खिलौना तो होगा नहीं जो इतना जयदा ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें की इस खिलोने की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। देखो खिलौने का जब जिक्र होता है तो हमेशा बच्चों की ही याद आती है। क्यूंकि बच्चों को ही खिलोने ज्यादा पसंद होते है। लेकिन ये जो खिलौना है वो सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

या ऐसा कह लो की बच्चों से ज्यादा तो बड़े इस खिलोने के दिवाने हो रहे है। दरअसल ये खिलौना एक डॉल है यानि गुड़िया। लेकिन ये कोई बार्बी डॉल या कोई और आम डॉल नहीं है बल्कि एक डरावनी शक्ल वाली गुड़िया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

इस डॉल का नाम है लाबुबु डॉल। जिसे लोग एक शैतानी गुड़िया भी कह रहे है। अजीबोगरीब और डरावनी दिखने वाली लाबूबू गुड़िया इन दिनों वायरल हो रही है। इसकी बड़ी-बड़ी आंखें, शैतानी नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान इसे बेहद डरावना बनाती है। इस डॉल का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि कई एक्टर्स, बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स आपको लाबुबू डॉल खरीदते हुए, इसके बारे में बात करते हुए दिखाई देंगे।

अब तक कई एक्टर्स लाबुबू डॉल के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तो एक्ट्रेस या बाकि लोगों के बैग पर यह गुड़िया दिखाई दे रही है। कुछ लोगों को तो ये बहुत पसंद आ रही है लेकिन कुछ लोग इस से दूर रहने की भी नसीहत दे रहे है। उनका कहना है कि यह एक शैतानी गुड़िया है।

लोग इस गुड़िया को लेकर कई खतरनाक दावे कर रहे हैं। कुछ का तो ये भी कहना है कि इसे बच्चों को देना खतरनाक हो सकता है। लेकिन क्या सच में ये गुड़िया शैतानी है, क्या सच में कोई खिलौना किसी को नुकसान पंहुचा सकती है या फिर यह सिर्फ एक अफवाह है।

इस सब सवालों का जबाब जानने चलिए जानते है इस रहस्यमयी गुड़िया का पूरा सच…

दरअसल लाबुबू डॉल एक काल्पनिक कैरेक्टर है। इसको साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाया था। उन्होंने साल 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी, उसका नाम था द मॉन्स्टर। इसी किताब में लाबुबू नाम का एक किरदार भी था। उस समय वो भी नहीं जानते थे कि पूरे 10 साल बाद लोग इस कैरेक्टर के लिए क्रेजी हो जाएंगे।

इस डॉल का लुक काफी डरावना है। बड़ी-बड़ी आंखें और नुकीले दांत हैं। ऐसा लगता है कि यह खुराफाती गुड़िया है। लाबुबू की मशहूर होने की कहानी चीन से शुरू हुई। चीन की कंपनी Pop Mart ने इसको पॉपुलर बना दिया है। दरअसल, इस गुड़िया की पॉपुलैरिटी इसके बेचने की स्ट्रेटेजी है।

इस गुड़िया को आप इस तरह नहीं खरीद सकते कि आपको जो रंग और जिस तरह की गुड़िया पसंद आए आप वो ले लेंगे, बल्कि इसको ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचा जाता है। पॉप मार्ट ने साल 2019 में इसको ब्लाइंड बॉक्स के फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था।

यह पूरी तरह आपकी किस्मत के ऊपर होता है कि आपको कौनसी गुड़िया मिलेगी। इसी के चलते कई लोग अब तक अपनी मन चाही लाबुबू डॉल पाने के लिए कई सारी डॉल खरीद चुके हैं। लोग इसे ‘लकी ड्रॉ’ की तरह खरीद रहे हैं। लाबुबू डॉल की अचानक हो रही बिक्री में जहां इसका डिजाइन, इसका यूनिक स्टाइल और इसका बिक्री का तरीका अहम रोल निभा रहा है।

वहीं, इसकी बिक्री और पूरी दुनिया में इसको फेमस करने में सबसे ज्यादा अहम रोल निभा रहे हैं एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स और इसी वजह से इंडिया में भी इसका क्रेज बढ़ा है। K-Pop स्टार Lisa ने भी सोशल मीडिया पर लाबुबू डॉल के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद अब तक कई बड़े इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं।

अनन्या पाण्डे से लेकर उर्वशी रौतेला और सिंगर रिहाना से लेकर दुआ लिपा ने भी इन डॉल के साथ तस्वीरें पोस्ट की है। ज्यादातर एक्टर्स बैग पर डॉल का कीचैन की तरह इस्तेमाल कर रही है और अब सभी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे है। बता दें कि इस वक्त लाबुबू डॉल की मांग इतनी बढ़ गई है कि पॉप मार्ट की इससे खूब कमाई हो रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाबुबू फर्म का मुनाफा कम से कम 350% बढ़ने की उम्मीद है। 2025 में, लाबुबू डॉल ने लगभग 400 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया। हाल ही में बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी करीब 1.2 करोड़ रुपये में हुई है। इतना ही नहीं, इस डॉल के छोटे वर्जन भी लाखों में बिक रहे हैं। बताया जा रहा है की इस डॉल की कीमत 4000 हजार से स्टार्ट होकर लाखों तक है।

अब सवाल ये आता है कि लाबुबु डॉल को शैतानी क्यों माना जा रहा है। इस डॉल के वायरल होने के बाद अब कुछ लोग इसको खतरनाक भी बता रहे है। इस डॉल को लेकर डर तब शुरू हुआ जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ। उस वीडियो में लाबुबू डॉल को एक डरावनी इमेज के पास दिखाया गया था।

साथ ही वीडियो में मशहूर अमेरिकी कार्टून शो ‘द सिम्पसन्स’ का एक सीन भी डाला गया था। उस सीन में एक महिला गलती से एक शैतानी गुड़िया खरीद लेती है और उसका बच्चा परेशान हो जाता है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने मान लिया कि लाबुबू डॉल भी किसी बुरी ताकत से जुड़ी हुई है।

देखते ही देखते यह सोच इंटरनेट पर फैल गई। साथ ही कुछ वीडियो में पेरेंट्स को सलाह दी जा रही है कि वो अपने बच्चों को इस गुड़िया से दूर रखे। वहीं, दूसरी तरफ कुछ फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स ने इस दावे को पूरी तरह से अफवाह करार दिया। और न ही इस तरह की कोई पुष्टि हुई है। हम तो यही कहेंगे कि ये मात्र एक अफवाह है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...