सोनीपत के पुष्पेन्द्र ने जीती बड़ी माली, डेढ़ लाख का इनाम किया अपने नाम

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के चियोग के समीप तलाई में पारंपरिक छिज मेला बीते सांय बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें सोनीपत के प्रसिद्ध पहलवान पुष्पेन्द्र ने चंडीगढ़ के नामी पहलवान आशीष को फाईनल में पराजित करके माली अपने नाम कर ली।

माली विजेता पुष्पेन्द्र इंडियन नेवी में सेवारत हैं, जबकि छोटी माली ऊना के साहिल पंडित ने कांगड़ा के पारस को हराकर जीती। मेला समिति ने बड़ी माली के डेढ लाख और छोटी माली के लिए 51 हजार का इनाम रखा था। बड़ी माली का इनाम प्रदेश आढ़ती संघ के प्रधान हरीश ठाकुर द्वारा प्रायोजित किया गया है।

चियोग पंचायत प्रधान दिनेश जागटा के बोल

चियोग पंचायत के प्रधान दिनेश जागटा ने बताया कि देशू टिंबा की काली माता के नाम पर छिंज मेले का कालांतर से असोज माह में आयोजन करते आ रहे है। लोगों का विश्वास है कि काली माता के नाम पर आयोजित मेले से किसी महामारी का प्रकोप न होकर सुख व खुशहाली का सूत्रपात होता है।

उन्होने बताया कि छिंज मेला समिति द्वारा इस वर्ष डेढ लाख की माली रखी गई थी। इस छिंज मेले के आयोजन के लिए असंख्य दानी सज्जनों द्वारा अपना अंशदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छिंज के आयोजन पर करीब दस लाख का खर्च आ जाता है। प्रधान दिनेश जागटा ने प्रदेश सरकार से इस पारंपरिक मेले को जिला स्तरीय दर्जा देने का आग्रह किया गया है।

गौर रहे कि इस छिंज मेले का आनन्द लेने के लिए हर वर्ष हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ता है। जिसमें शिमला जिला के अलावा सीमा पर लगते सिरमौर व सोलन के लोग भाग लेते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...