सैंट्रल जेल नाहन में 3 कैदी आपस में भिड़े, दरवाजे पर खड़े कैदी से साइड मांगने पर उपजा विवाद

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

प्रदेश की सबसे पुरानी जेलों में शुमार मॉडर्न सैंट्रल जेल नाहन में शनिवार दोपहर बाद 3 कैदी आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं, इस दौरान कैदियों ने जमकर हुड़दंग भी मचाया।

जेल प्रशासन द्वारा बीच-बचाव करने पर कैदी और अधिक भड़क गए और उनके समक्ष खुद को जान से मारने की धमकियां देकर दीवारों पर सिर पटकने लगे।

लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस थाना सदर नाहन से पुलिस टीम जेल में पहुंची। करीब साढ़े 8 बजे तक पुलिस जांच में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक कैदी दरवाजे पर खड़ा था। साइड मांगने पर कैदी ने मजाक में कह दिया कि तूने यहां से कौन सा जहाज निकालना है।

बस फिर क्या था, दरवाजे पर खड़े कैदी और 2 अन्य कैदी आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। जिस वक्त यह घटना सामने आई, उस वक्त तीनों कैदी बैरक में न होकर जेल के भीतर खुले में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक भी तुरंत मौके पर पहुंचे।

तीनों कैदियों को किसी तरह अलग-थलग किया गया। बीच-बचाव करने के बावजूद कैदी और अधिक भड़क गए। इनमें से 1-2 कैदियों ने खुद को मारने की धमकी देते हुए दीवारों पर सिर मारने का प्रयास किया, लेकिन जेल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए किसी भी कैदी को खुद को नुक्सान नहीं पहुंचाने दिया।

चूंकि कैदी खुद को जान से मारने की धमकियां देने लगे, लिहाजा जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को सूचित किया। करीब साढ़े 8 बजे तक जेल अधीक्षक और पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी रही।

बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने पुलिस को जेल के भीतर मौके पर लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज भी दिखाई, जिसमें कैदियों का यह सारा हुड़दंग कैद हुआ है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा के बोल 

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है।

नाहन जेल अधीक्षक भानू प्रकाश शर्मा के बोल 

उधर, नाहन जेल अधीक्षक भानू प्रकाश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों कैदी हत्या के आरोप में जेल में हैं। उन्होंने माना कि मामले की गंभीरता और कैदियों की सुरक्षा के दृष्टिगत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

किसी कैदी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। समय रहते जेल अधिकारियों व स्टाफ ने स्थिति पर काबू पा लिया। तीनों कैदियों को अलग-अलग रखा गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...