इंदौरा, व्यूरो
उपमंडल इंदौरा के अधीन आती सूरजपुर उपरला की मार्केट कमेटी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए सभी दुकानदार रोजाना वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। जिसमें सूरजपुर उपरला मार्केट कमेटी के सभी दुकानदार वॉलीबॉल खेलते भी हैं साथ ही युवाओं को इस और प्रेरित भी करते हैं ताकि युवाओं की आउटडोर खेलों के प्रति रुचि बड़े ताकि युवा नशे मोबाइल गेम्स को छोड़कर आउटडोर खेलों की तरफ आकर्षित होसूरजपुर मार्केट कमेटी का यह प्रयास कहीं ना कहीं सफल होता नजर आ रहा है क्योंकि कई युवा इन दुकानदारों को खेलते देख खुद भी इन से जुड़ रहे हैं।