हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के सुल्तानपुर में बड़ा धमाका हुआ है, जिससे एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रत हो गया है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। व्यक्ति को जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू शहर के बीचोंबीच वार्ड नंबर 4 में एक घर में जोरदार धमाके की आवाज से पूरा शहर कांप उठा है। घटना, शुक्रवार सुबह की है, जब इस मकान में रह रहे किराएदार के कमरे में अचानक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से कमरे की दीवारें भी गिर गई हैं। ब्लास्ट के समय कमरे में किराएदार मौजूद था, जो इस हादसे में जख्मी हो गया है।
यह धमाका किस कारण हुआ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है। धमाके की आवाज इतनी भयानक थी कि शहर के अनेक घर हिल गए। बताया जा रहा है कि हादसा लाइटर जलाते ही पेश आया है।
धमाके में युवक के सिर, पांव और शरीर के कई जगहों पर चोटें आई है। युवक की पहचान 19 वर्षीय सुरेश निवासी जुंगा, डाकघर बढ़ई जिला कुल्लू के रूप में हुई है। धमाका इतने जोर से हुआ कि आसपास के लोग भी सहम से गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी अखाड़ा चौकी से पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
इसके अलावा धमाके को लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। पहले भी मणिकर्ण घाटी के एक गाड़ी में धमाका हुआ था। धमाके के बाद गाड़ी के चीथड़े उड़ गए। धमाके के बाद आसपास के लोग सहम गए। काफी देर तक लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में पूछते रहे।
प्रथम दृश्य से सिलेंडर के लीक होने से धमाका होना बताया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इसमें मकान के आस पास रह रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान के बोल
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुल्तानपुर के एक मकान में धमाका हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। जख्मी हालत में व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है। जांच के बाद ही धमाके के असल कारणों का पता चल पाएगा।