विधायक रणबीर सिंह निक्का रहे मुख्यतिथि, बारिश के बाबजूद सैंकड़ों की संख्या में दर्शकों ने लिया दंगल का आनंद, तालिब और जलाल ईरान के बीच हुए दंगल में तालिब रहे दंगल विजेता, छोटी माली में शामनवीर कोहाली और शेराबाबा फ्लाई में हुए दंगल में शानवीर रहे विजेता, बड़ी माली के लिए 121000 और छोटी माली के लिए दी गई 1 लाख की इनाम राशि
नूरपुर – स्वर्ण राणा
विधानसभा नूरपुर के सुलियाली में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें बारिश के बाबजूद भी सैंकड़ो की संख्या में कुश्ती प्रेमी कुश्तियों का आनंद लेने के पहुंचे। दंगल में नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का मुख्यतिथि के रुप मे उपस्थित रहे वहीं समाजसेवी सुधीर शर्मा और योगेश महाजन भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के साथ बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भी कुश्ती के जौहर दिखाए। इस दंगल में बड़ी माली का मुकाबला तालिब और जलाल ईरानी पहलवान के बीच हुआ। जिसमें तालिब ने जीत हासिल की। वहीं छोटी माली के लिए शानवीर कोहाली और शेराबाबा फ्लाई के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें शानवीर ने कुश्ती अपने नाम की।
कमेटी द्वारा बड़ी माली के लिए 1 लाख 21 हजार रुपये और छोटी माली के 1 लाख की इनाम राशि दी गई। वहीं तीसरी चौथी और पांचवीं कुश्ती के लिए 51 हजार और 41-41 हजार की इनाम राशि इन पहलवानों में बांटी गई। मुख्यतिथि रणबीर सिंह ने निक्का ने कमेटी को 31 हजार रुपये भेंट किये। वहीं समाजसेवी सुधीर शर्मा और योगेश महाजन सुंदरी ने 21-21 हजार कमेटी को दिए।
विधायक ने दंगल कमेटी को उस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह दंगल और मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। वही आज के परिवेश में नशे जैसी कुरीतियों से अपने आप को बचाने के लिए कुश्तियां और खेले ही समय की सबसे बड़ी जरूरत है।