इंदौरा, अनिल शर्मा
उपमंडल इंदौरा के अधीन आती पंचायत सूरजपुर में युवाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सूरजपुर पंचायत प्रधान चंद्रदेव ने किया इस अवसर उनके साथ महिंद्र महेंद्र पाल, मोती सिंह मौजूद रहे इस मौके उन्होंने कहा ऐसे खेल आयोजन समय-समय पर युवाओं में होते रहने चाहिए ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को 3100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें आज इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबला डाहकुलाडा सुपर फाईव व भदरोआ सुपर फाईव के मध्य करवाया गया जिसमें डाहकुलाडा सुपर फाईव विजेता रही। इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 8100 व उपविजेता रहने वाली टीम को 6100 राशि इनाम ने दी जाएगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज 1100 दी जाएगी।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य केवल कृष्ण उर्फ मुन्ना गुलशन सिंह उर्फ गुच्छू ,हरदेव सिंह, अजय सिंह, मानव सिंह, रिशु, रिंकू, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह उर्फ कैफ़ी ,युवराज ,अंकुश, मुकेश सिंह ,सुनील कुमार ,बलविंदर सिंह, निशू उपस्थित थे