सुन्दरनगर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला शुरू

--Advertisement--

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने किया शुभारंभ

सुन्दरनगर – अजय सूर्या 

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को सुन्दरनगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ किया।

उन्होंने शुकदेव वाटिका में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की तथा शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुन्दरनगर तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए।

उन्होंने जवाहर पार्क सुन्दरनगर में मेले का ध्वज फहराकर राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर 3 करोड़ की शुकदेव वाटिका और देहरी पार्क जीर्णाेद्धार परियोजना का और 50 लाख से बनने वाले कार्यकारी अधिकारी आवासीय भवन का भी शिलान्यास किया।

जवाहर पार्क सुन्दरनगर में आयोजित समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुंदरनगर देवभूमि में मूल माहूनाग, कमरू नाग, देवी कामाक्षा के साथ जिला मंडी के विभिन्न स्थानों से लगभग 175 देवी-देवता पधारे हैं। सुंदरनगर को हिमाचल प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा देवता मेला मनाने का गौरव प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि देव संस्कृति के साथ विकास के कार्यों को आगे ले जाना हमारा दायित्व है। उस दृष्टि से हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मंडी जिला में विकास को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में फोरलेन प्रभावितों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है।

सलापड़-तत्तापानी सड़क का जल्द पूरा होगा निर्माण

उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में सीआरएफ और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत विभिन्न सड़कों के अपग्रेडशन के कार्य चल रहे हैं।

सलापड़ से तत्तापनी सड़क की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बजट का प्रावधान किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण की एफसीए स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। इस सड़क का बहुत शीघ्र निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।

एक महीने में शुरू हो जाएगा पंडोह पुल का निर्माण

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगले एक महीने के अंदर पंडोह पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। केन्द्र सरकार ने बरसात में बहे विभिन्न पुलों के निर्माण के लिए 140 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं।

उन्होंने बताया कि पंडोह से लेकर बग्गी तक वाया चैलचौक तक सड़क को चौड़ा करने के लिए 17 करोड़ रुपये स्वीकृति करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला में बेहतर के लिए महत्वपूर्ण सड़कों को अपग्रेड किया जा रहा है।

सुन्दरनगर में देव सदन का किया जाएगा निर्माण

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू और मंडी में बनाए गए देव सदन की तर्ज पर सुन्दरनगर में भी देव सदन बनाने का प्रयास किया जाएगा।

सुकेत सर्व देवता मेला कमेटी द्वारा सुन्दरनगर में देव सदन बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर का देवता मेला भी मंडी शिवरात्रि और कुल्लू दशहरा मेले के स्तर पर आयोजित हो रहा है। वह इसके निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

किसी भी चिट्टा तस्कर को नहीं बख्शा जाएगा

चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जो हमारे समाज को अंदर ही अंदर खोखला करती जा रही है। सरकार भी इसकी रोकथाम के लिए पूर्ण प्रयास कर रही है। नए कानून बना रही है।

आने वाले समय में 5 ग्राम से कम भी चिट्टा पाए जाने पर इसके गैर जमानती अपराध बनाने के लिए कानून में संशोधन केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। वह चाहे किसी भी विचारधारा का हो, किसी भी पार्टी का हो, उसे बख्शा नही जाएगा।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, चंपा ठाकुर, नरेश चौहान, हिरेंद्र सेन, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...