शाहपुर-नितिश पठानियां
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन खंड शाहपुर की एक बैठक का आयोजन आज बीआरसी हाल शाहपुर में किया गया| जिसमें शाहपुर ब्लॉक की कार्यकारणी का पुनः गठन किया गया|
इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव बैद्य, सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पितांबर राणा पीटीएफ प्रधान देहरा अनिरुद्ध गुलेरिया पीटीएफ प्रधान शाहपुर राजीव शर्मा, बीआरसी सुनील धीमान तथा प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर ,कांगड़ा खंड प्रधान राजीव समकरिया , जिला कांगड़ा कोषाध्यक्ष वीरेश भारती, सर्कल प्रधान वन विभाग संदीप गुलेरिया , गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शाहपुर के खंड प्रधान एन वशिष्ट ,कांगड़ा उपाध्यक्ष रवि मन्हास , पंचायत प्रधान ततवानी मधु बाला विशेष रूप से उपस्थित रहे|
इस अवसर पर ब्लॉक शाहपुर के प्रधान के रूप में सुनील शर्मा को चुना गया महासचिव के रूप में नेशनल हाईवे से सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए विद्युत विभाग विभाग से संजीव ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा प्राथमिक शिक्षा ,सुरेखा देवी नेशनल हाइवे तथा उपाध्यक्ष के रूप में सरोज कुमारी आयुष विभाग , मनीष ठाकुर जल शक्ति विभाग से , उषा पठानिया प्राइमरी विंग , राहुल कुमार विधुत विभाग , शेलेन्द्र पठानिया ( शालु) पशु पालन विभाग , पवन कुमार विधुत विभाग , रवि कुमार बाल विकास विभाग को अपने अपने विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गई|
इस अबसर पर एनपीएस से रिटायर कर्मचारी के साथ हेल्थ विभाग से डॉक्टर नरनदीप , अभिषेक पठानिया , शिक्षा विभाग से चुरू राम, सुदर्शन गुलेरिया , विजय कुमार , मधु बाला स्टाफ नर्स के साथ अलग अलग विभागों से लगभग 100 कर्मचारी उपस्थित रहें सभी कर्मचारियों ने प्रण किया कि पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा|

