सुख-आश्रय योजना: करसोग के 41 लाभार्थियों को मिली 10 लाख रुपए की पॉकेट मनी

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना से ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होने लगे हैं। इस योजना का लाभ करसोग क्षेत्र के चिन्हित लाभार्थियों को भी मिलना शुरू हो गया है। क्षेत्र के सभी चिन्हित 41 लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से प्रतिमाह 4 हजार रुपये की राशि पॉकेट मनी के रूप में प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि योजना में 0 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के ऐसे अनाथ बच्चों को शामिल किया गया है, जिनका पालन-पोषण करने वाला अपना कोई नहीं है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया गया है।

10 लाख रुपए की राशि जारी

योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा अप्रैल, 2024 से सिंतबर, 2024 तक 6 माह की पॉकेट मनी 24 हजार रुपए प्रति लाभार्थी प्रदान की गई है। चयनित सभी 41 लाभार्थियों को लगभग 10 लाख रुपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई है।

इन सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत लाकर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है और सभी के जीवन-यापन का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशानुसार एक वृहद योजना तैयार कर पात्र बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।

जिला भर में 400 लाभार्थी

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुख-आश्रय योजना के दायरे में मंडी जिला में लगभग 400 लाभार्थियों को इस योजना में शामिल कर, लाभान्वित किया जा रहा है। मंडी जिला में योजना के अंतर्गत चयनित सभी लाभार्थियों को लगभग 94 लाख 72 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पॉकेट मनी के रूप में प्रदान की गई है। चौंतड़ा ब्लॉक में 39, धर्मपुर में 32, द्रंग में 55, गोहर में 26, गोपालपुर में 51, रिवालसर में 34, सदर में 55, सराज में 35, सुंदरनगर में 32, करसोग में 41 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है।

पात्र हो रहे हैं लाभान्वित

सीडीपीओ करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। सुख-आश्रय योजना के लिए क्षेत्र के चिन्हित सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत 24-24 हजार रुपये की पॉकेट मनी जारी कर दी गई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नगर पंचायत ज्वाली का कैहरियां चौक बना हुड़दंगबाजों का अड्डा

ज्वाली - अनिल छांगू  नगर पंचायत ज्वाली के अधीन कैहरियां...

शाहपुर: दरगेला के जंगल में तेंदुए की दस्तक से फैली दहशत, लोग भयभीत

शाहपुर‌ - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा की...

निधि शर्मा मिस फ्रेशर और वैभव कुमार ने जीता मिस्टर फ्रेशर

अभिलाषी कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत के लिए...