सुक्खू सरकार ने 24 HAS अफसरों का किया तबादला, ओशिन शर्मा को SDM शिमला अर्बन लगाया

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक साथ 24 HAS ऑफिसर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं.

मुख्य सचिव सचिव प्रबोध सक्सेना ने 24 HAS ऑफिसर के ट्रांसफर ऑर्डर आदेश जारी कर दिए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.

  • इन आदेशों के मुताबिक सोशल मीडिया में चर्चा में रहने वाली ओशिन शर्मा को शिमला अर्बन के SDM की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग (भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय) में सहायक सचिव का दायित्व संभाल रही थी.

24 HAS ऑफिसरों का हुआ ट्रांसफर

  • वहीं, शिमला अर्बन SDM का कार्यभार संभाल रहे भानु गुप्ता को अब भाषा, कला एवं संस्कृति निदेशालय में संयुक्त निदेशक लगाया गया है.

  • इसी तरह से हमीरपुर के ADM राहुल चौहान जिनके पास हमीरपुर नगर निगम का भी अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे थे, उनकी ट्रांसफर कर अब एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी कांगड़ा लगाया गया है. वे इस पद पर राम प्रसाद अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे.

  • इसी तरह से SDM देहरा जिला कांगड़ा HAS शिल्पी बेक्टा ADM कांगड़ा धर्मशाला लगाया गया है. वे यहां पर राम प्रसाद को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगी.

  • वहीं SDM कंडाघाट जिला सोलन सिद्धार्थ आचार्य को सहायक आयुक्त टू डीसी शिमला की नई जिम्मेवारी दी गई है.

24 HAS ऑफिसरों का हुआ ट्रांसफर

  • इसके अतिरिक्त SDM कुमारसैन जिला शिमला सुरेन्द्र मोहन अतिरिक्त निदेशक, ग्रामीण विकास लगाया गया है. वे इस पद पर नीरज चांदला को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.

  • इसके अलावा SDM आनी जिला कुल्लू नरेश कुमार वर्मा को अतिरिक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर जिला मंडी ट्रांसफर किया गया है. वे इस पद पर संजय कुमार अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे.

  • इसी तरह से SDM डोडरा क्वार, जिला शिमला धर्मेश कुमार अब SDM रोहड़ू जिला शिमला लगाया गया है. वे अगले आदेश तक SDM डोडरा क्वार के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.

24 HAS ऑफिसरों का हुआ ट्रांसफर

  • वहीं SDM भरमौर जिला चंबा कुलबीर सिंह राणा को जो अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, भरमौर, जिला चंबा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, उनको अब अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-सह-परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी भरमौर, के पद पर नियुक्त किया गया है.

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...