ब्यूरो- रिपोर्ट
पांवटा के मुख्य बाजार गीता भवन की गली से स्कूटी चोरी का वीडियो वायरल हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने आई वारदात में 17 नवंबर शाम 8:34 का समय दिखाया गया है।
फुटेज में एक युवक गली में खड़ी स्कूटी के पास आकर कुछ देर बैठ जाता है, जिसके बाद वह आगे एक अन्य साथी के पास जाता है और फिर वापस स्कूटी के पास आकर उसका लॉक तोड़ देता है। वह उसे मोड़ कर गल्र्ज स्कूल की ओर ले जाता है।
इस घटना का वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा है। हालांकि अभी तक स्कूटी मालिक द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो को देखते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने जांच के निर्देश दिए हैं।