भारत में हर साल होती हैं 11लाख किशोर मौतें
व्यूरो – रिपोर्ट
सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरपुर तथा सरस्वती विद्या मंदिर गेहडवीं में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तिलक राज शुक्ला प्रधानाचार्य तथा विनोद चंदेल प्रबंधक ने की l
लगभग 500 स्कूली बच्चों तथा स्टॉफ को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबोधित करते हुए खंड स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने कहा कि इस समय भारत में लगभग 8 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं l यह आंकड़ा 2045 तक 14 करोड़ होने का अनुमान है l मधुमेह के कारण अठाईस होने वाली मौतों में से एक अर्थात लगभग 20 लाख लोग मृत्यु को प्राप्त होते हैं l
वर्तमान में वर्तमान में हमारा खान-पान ही हमारे अधिकांश रोगों का कारण है l घर में बने हुए सादे तथा पौष्टिक भोजन से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों को हम बाहर उपलब्ध जंक का प्रयोग करके नष्ट कर देते हैं l
जिस कारण किशोर तथा युवा भी एनीमिया, ह्रदय रोग, इम्यूनिटी कम होना, उच्च रक्तचाप, मोटापा, मधुमेह आदि बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं l
साथी किशोर वर्ग मैं हिंसा दुर्घटनाएं नशा मानसिक रोग आदि के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 11 लाख है जो कि प्रतिदिन लगभग 3.30 हजार बैठता है और राष्ट्र को एक बहुत बड़ा नुकसान करता है l
इस अवसर पर उपस्थित श्रोता समूह को अपने खानपान की दिनचर्या, सादी रखने, योग, व्यायाम का सहारा लेने तथा उच्च विचार रखते हुए तनाव रहित जीवन जीने का संदेश दिया गया l
इस अवसर पर आयोजित करवाई गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, शिवांग नड्डा द्वितीय तथा श्रेया वा प्राची तृतीय स्थान पर रहे l जिनको कार्यक्रम अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरित किए l
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक कमल कुमार, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता विनय चंदेल, आशा कार्यकर्ता गायत्री शर्मा, संतोष, सीमा तथा अनीता के अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना चंदेल, नीरज चंदेल, करुणा, डाo रमेश भारद्वाज, अध्यापिका सुषमा देवी, रीता, किरण, मंजू, सुनील तथा आशा कुमारी भी उपस्थित रहे l