शिमला, जसपाल ठाकुर
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि प्रदेश में होने वाली भर्तियों के दौरान नियुक्ति के समय मुश्किल इलाकों में मौजूद शैक्षणिक संस्थानों के रिक्त पद भरने में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष के बजट में चार हजार पद भरने की सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा की है।
इनमें 500 पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वालों को मुश्किल इलाकों में लगाया जाएगा। विधायक हर्षवर्धन चौहान और विनय कुमार ने अपने क्षेत्र में महाविद्यालयों में रिक्त पदों को लेकर सवाल किए थे। विधायक पवन नैय्यर ने रिक्त पद भरने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पीरियड बेस पर शिक्षक रखने की बात कही।
शिमला विधायक विनोद कुमार के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला के लिए उचित राशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने विधायक से अपील की कि वह विद्यालयों में विज्ञान के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रयास करें।
विनोद ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय जैदेवी, कनैड़, धंग्यारा और फंगवास में विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के लिए करोड़ों की प्रशासनिक स्वीकृति तो दे दी गई, लेकिन टेंडर के लिए जरूरी तीस प्रतिशत राशि पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में यह राशि उपलब्ध कराई जाए।
शिमला। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सुखाहार सिंचाई योजना के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और निवेश मंजूरी के लिए उसे केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली को भेजा गया है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मिलित होने पर यह योजना शुरू की जाएगी। कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत कई योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी 150 करोड़ की योजना तो विधायक राकेश सिंघा के विधानसभा क्षेत्र में लगाई जा रही है।