सीएम जयराम बोले- उपचुनावों के लिए अभी नहीं चुने चेहरे

--Advertisement--

Image

सीएम जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में संकट के दौर से गुजर रही है। प्रदेश में भी यही हाल है। महंगाई की बात पर हल्ला बोलने वाली कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि उनके समय में महंगाई कितनी थी। 

बिलासपुर, सुभाष चंदेल 

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों के लिए पार्टी ने चेहरे नहीं चुने हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू में होने वाली बैठक में उपचुनावों पर चर्चा होगी। चुनावों की तारीख तय होने के बाद चेहरों की घोषणा की जाएगी।

 

भाजपा दोनों विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर जीतकर सत्ता में आएगी। 2022 में भी भाजपा सत्ता में रिपीट करेगी। सीएम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में मजबूत होकर आगे बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में वह अनेक परीक्षाओं के दौर से गुजरे हैं।

 

 

उनमें से कोविड एक सबसे बड़ी परीक्षा है। ऐसी महामारी किसी भी सीएम के कार्यकाल में नहीं आई। लेकिन अब हम इस महामारी से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं, जिसका श्रेय डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व फ्रंट लाइन वर्कर व प्रदेश की जनता को जाता है।

 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में संकट के दौर से गुजर रही है। प्रदेश में भी यही हाल है। महंगाई की बात पर हल्ला बोलने वाली कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि उनके समय में महंगाई कितनी थी। पीएम मोदी जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

 

नहीं आने दी बेड और ऑक्सीजन की कमी

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जनता को हर सुविधा समय पर मुहैया करवाई गई। किसी भी अस्पताल में कोविड मरीजों को दवाइयों, ऑक्सीजन और बेड की कमी नहीं होने दी। प्रदेश में जब पर्यटन सीजन पीक पर था तो कोरोना भी पीक पर था। लेकिन अब कोविड थम गया है और पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इससे प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार होने लगा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...