बग्गा, कुठेड़:महिंद्र सिंह
ज्वाली उपमंडल अंतर्गत आने बाली पंचायत सिहुनी में स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित किये गए किर्केट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अखिल रैना ने किया. जिसमें स्थानीय युवाओं द्वारा अखिल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
जिसमें संयोजक उमर ने मुख्यथिति का पधारने पर धन्यवाद किया. इसके साथ ही उमर ने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र की 14 टीमें भाग लेंगी. जिसमे विजेता व उपविजेता दलों को उचित इनाम दिया जाएगा ,इसके साथ ही अखिल ने इस आयोजन में भाग लेने बाले दलों को अग्रिम बधाई दी.
बही अखिल ने बताया कि अब वह अपने निजी खर्चे से विधानसभा क्षेत्र में रजिस्टर्ड युवा क्लबों के सदस्यों को किर्केट किट्स व बालीवाल नेट व बॉल देंगे. यह कार्य मार्च महीने से पहले किया जाएगा !