शाहपुर – कोहली
शाहपुर उपमंडल की सिहुंवा पंचायत सहित क्षेत्र की दो अन्य पंचायतों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ आज से मुहीम छेड़ दी है। सिहूंवा पंचायत प्रधान अजय बबली के नेतृत्व में आज एक बैठक हुई जिसमें सिहुंवा मझग्रां सहित ज्वाली क्षेत्र की जोल पंचायत के लोगों ने भी भाग लिया।
प्रधान अजय बबली ने बताया कि बैठक में तीनों पंचायतों के नशा बेचने वाले व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है की क्षेत्र में अब नशा बर्दाश्त नही किया जायेगा यदि कोई इन तीनों पंचायतों में कोई इसका व्यापार करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही सहित पंचायत स्तर पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसे लोगों का परिवार सहित सामाजिक वहिष्कार किया जायेगा उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ इस मुहीम को और तेज किया जायेगा।
वहीं बैठक में फोरलेन निर्माण के दौरान बंद पड़ी कूहलों पर भी चर्चा हुई ।कूहलें बंद होने से किसानों को खेतों में सिंचाई करना मुश्किल हो गया है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शीघ्र कूहलो को ठीक करवा कर खेतों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाए।
बैठक में कश्मीर के पहलगांव में अंतकवादी घटना में मारे गए पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रंधांजली दी गई और सरकार से अंतकवादियों तथा इनके पीछे जिसका भी हाथ है उन सब पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सिहूवा प्रधान अजय बबली, रजनीश, राकेश कटोच, पूर्व प्रधान विजय, पूर्व प्रधान कुलदीप, परस राम सुरजीत राणा, लव कुमार, विजय ठाकुर, तिलक वालिया आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।