कोटला, स्वयम
कोटला – पठानकोट – मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मशाला से पठानकोट की तरफ जा रही परिवहन निगम के बस एचपी 68 – 6386 सोमवार सुबह लगभग 8:30 के करीब जैसे ही 35 मील के पास पहुंची और सामने से आ रही कार को बचाते हुए नीचे नाले में लुडक गई ।
बस में लगभग 27 सवारियां थी। जिसमें सरकारी कर्मचारी, अध्यापक सवार थे।हादसे में पांच लोग घायल हुए है।सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, और बहा से एक को टांडा रैफर किया है।
हादसे में बस ड्राइबर को भी मामूली चोटें आई हैं। अभी तक कोई जानी नुकसान मामला नहीं है । एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पंचायत प्रधान सियूह अजय बबली व स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला । और पुलिस भी मौके पर पहुंची।