विद्यार्थियों ने खेल व सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सियालकड़ में महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे के रूप में मनाया गया। बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की गतिविधियों के अंतर्गत केरल व हिमाचल की ‘फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन’ में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य केरल व हिमाचल की संस्कृति को एकमंच पर लाना व समझना है।
इसके साथ ही विद्यालय में अंतरसदनीय प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत खेल व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। छात्राओं की कब्बड्डी प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा सदन की छात्राओं ने जीत प्राप्त की तथा छात्र कब्बड्डी प्रतियोगिता में शहीद भाग सिंह सदन के बच्चों ने परचम लहराया।
इसके उपरान्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें शहीद रामेश्वर सदन से निकिता और अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शहीद भाग सिंह सदन से सुनाक्षी और स्नेहा दूसरे स्थान पर रहे तथा शहीद कैप्टन सौरभ कालिया सदन से स्नेहा और अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य विनोद कौंडल ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया तथा सबका उत्साहवर्धन किया।