सिपाही भर्ती में हर आवेदक से 100 रुपये कोविड शुल्क लेगी हिमाचल पुलिस

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

सिपाही के कुल 1334 पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती में आवेदकों से हिमाचल प्रदेश पुलिस इस बार आवेदन फीस के साथ कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपये अतिरिक्त लेगी। इस शुल्क का उपयोग भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से तय कोविड प्रोटोकाल लागू करने में किया जाएगा। चूंकि इस बार दो गज की दूरी जैसे नियम की वजह से परीक्षा केंद्रों के अलावा पूरे तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है,

ऐसे में राशि का कुछ हिस्सा इसमें भी इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं आवेदन शुल्क के साथ जैमर शुल्क भी आवेदकों से वसूला जा सकता हे। प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय को आवेदकों से सौ रुपये कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है। अगले कुछ दिन में पुलिस मुख्यालय भर्ती की अधिसूचना जारी कर सकता है।

दरअसल, कोविड के चलते पिछले साल के बजट में घोषित सिपाही भर्ती पुलिस मुख्यालय आयोजित नहीं करवा सका था, लेकिन अब कोविड की पहली लहर के मंद होने के साथ पुलिस मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने भर्ती की मंजूरी पहले ही प्रदान कर दी थी, लेकिन मुख्यालय ने कोविड शुल्क के अलावा कुछ अन्य बिंदुओं पर सरकार से अनुमति मांगी थी।

अब सरकार ने कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है, लेकिन कुछ मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट होनी बाकी है।  फिलहाल मुख्यालय स्तर पर आवेदन शुल्क पर मंथन चल रहा है, क्योंकि पिछली भर्ती में आधुनिक नकल को रोकने के लिए जैमर लगाने पर सरकार ने अतिरिक्त राशि प्रदान की थी, लेकिन इस बार सरकार यह राशि नहीं देती है तो आवेदन शुल्क में इसके खर्च को भी शामिल किया जाएगा। पिछले लंबे समय से आवेदन फीस बढ़ी भी नहीं थी, लेकिन इस बार तय है कि आवेदकों को ज्यादा फीस चुकानी होगी।

सिपाही भर्ती में कुल 1334 पदों को भरा जाना है। इनमें 976 पद पुरुष तो 267 पद महिला कांस्टेबल के हैं। इसके अलावा कांस्टेबल चालक के 91 पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाने हैं। पिछली भर्ती के दौरान करीब नब्बे हजार युवाओं ने आवेदन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी आवेदकों की संख्या इतनी ही रह सकती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...