बद्दी – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ सिद्धि विनायक सरिया फैक्ट्री में GST विभाग की केंद्रीय टीम ने छापा मारा।
बद्दी के नालागढ़ में सेंटर जी एस टी टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच की और फर्जी बिलिंग व टैक्स चोरी की आशंका को लेकर पूछताछ की।
कंपनी प्रबंधक ने इस कार्रवाई को “रूटीन जांच” बताया और कहा कि जो भी दस्तावेज जीएसटी अधिकारियों ने मांगे, उन्हें दिखा दिया गया है।” वहीं, इस फैक्ट्री पर खुलेआम काला धुआं छोड़ने के आरोप पहले से लगते रहे हैं।
स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन अब तक न तो प्रदूषण विभाग और न ही प्रशासन ने कोई सख्त कदम उठाया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि कंपनी बिना रोक-टोक सरेआम प्रदूषण फैला रही है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन इस प्रदूषण पर भी कार्रवाई करेगा या सिर्फ कागजी जांच चलेगी? दूसरी तरफ पत्रकारों ने पॉल्यूशन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया।
क्या बोले स्थानीय लोग
वहां के स्थानीय लोगों ने कहा केंद्रीय टीम ने जो जांच की बह काबिल तारीफ है लेकिन हमने कई बात पॉल्यूशन विभाग को भी कहा कंपनी भूत पॉल्यूशन फैला रही है।
उस पर आज तक विभाग के कानों मे जू तक नहीं रेगी, इस कंपनी से नालागढ़ का वातारण दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है।