भलाड, शिबु ठाकुर
सर्दी के मौसम में नए साल की बारिश से समूचा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है ऐसे में लोग घरों में दुबक गए हैं । परंतु हिमाचल में होने बाले पंचायत चुनावों ने यहां सियासी गर्मी ला दी है आज कांगड़ा जिला में भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है , आज दिन भर से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश जैसा माहौल बना हुआ है ।
बात करें तो पिछले कल व आज सुबह रिमझिम बारिश से एकदम ठंड का प्रकोप बढ़ गया ।ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग आग सेंकते दिखे। दोपहिया वाहन के पहिए एकदम थम गए।इस बारिश को किसान बागवान बरदान मान रहे है। किसानों ने कहा कि इस वारिश से गेंहू की पैदावार अच्छी होगी। तथा फलदार पौधों को भी कोहरे से नुकसान नहीं होगा साथ पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे कोहरे से निजात मिली है।