बद्दी – रजनीश ठाकुर
सालासर धाम सेवा समिति बद्दी द्वारा राम अमृत कथा व् शोभा कलश यात्रा और भव्य जागरण का आयोजन दशहरा मैदान फेस 3 बद्दी में किया जा रहा है। यह भव्य प्रोग्राम 13.04.2024 से लेकर 22.04.2024 तक किया जाएगा।
समिति के सभी सदस्य पूजन करके इसकी शुरुआत करेंगे।
समिति सदस्यो ने कहा की इस प्रोग्राम में कथा वाचक आचार्य पावन सीताराम (अलवर) राजस्थान पहुंचेंगे तथा अमृत ज्ञान वर्षा करेंगे। समिति के सदस्यों ने कहा कि मंगल आरती हर रोज सुबह 7:00 बजे, हवन प्रसाद 22 अप्रैल 2024 सुबह 10 बजे, अमृत ज्ञान वर्षा हर रोज़ 4.30 से 7.30 बजे और बाबा की झांकियां भी निकाली जाएगी। इसमें भजन कीर्तन के लिए जतिन जिंदल पिहोवा वाले, जय सिंह दौलतपुरिया फतेहबाद मोजूद रहेंगे।
समिति ने स्थानीय लोगों से अपील की है की सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग ले और सेठों के सेठ बगड़िया सेठ सालासार धाम और बालाजी महाराज के जन्मदिन को धूम धाम से मनाए और अमृत ज्ञान वर्षा का आनंद लें।