पंजाब – भूपेंद्र सिंह राजू
सरेंडर की खबरों के बीच ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वह पूरी तरह से ठीक है और ‘चढ़दी कलां’ में है।
वीडियो संदेश में अमृतपाल ने निर्दोष नौजवानों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब सरकार पर बरसते हुए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से आग्रह किया कि वह सरकार की कठोर कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन छेड़ें।
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पुलिस कार्रवाई की गिरफ्तारी का डर नहीं है लेकिन अब सरकार द्वारा निर्दोष सिखों पर क्रूरता का सवाल है और सिखों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सिख संगतों से वैशाखी पर एकत्र होने का भी आग्रह किया।
अमृतपाल ने वीडियो में कहा कि प्रधानमंत्री बाजेके और अन्य साथियों को एनएसए लगाकर इसलिए असम भेजा गया है कि अगर गिरफ्तार किए गए साथियों को छुड़वाना है तो देश-विदेश में बैठी सिख संगत वैशाखी के अवसर पर सरबत खालसा में एकत्र हों ताकि वहां सिख कौम के मसलों पर विचार किया जा सके।