चम्बा- अनिल कुमार
जिले के सरू में एक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बुधवार को सरू में वाहन रिपेयर की एक दुकान में सुबह करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग फैल गई और सामान जल गया। भूतपूर्व सैनिक कर्नल रवि वैद ने बताया कि रात को शार्ट सर्किट होने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है।
इसमें एक मारूति कार, टूल, पेंट अलमारी व अन्य रिपेयर सामान जल गया है। इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई।
अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर गोपाल दास ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह 3 बजकर 8 मिनट के करीब आग की सूचना मिली थी।
जैसे ही सूचना मिली फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को काबू किया। उन्होंने बताया कि घटना में प्रभावित परिवारों का लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।