सराज पहुंचे मंत्री जगत सिंह नेगी पर फूटा जनता का गुस्सा, गाड़ी पर फेंके काले झंडे और जूते

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को शुक्रवार को सराज के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। नौबत यहां तक आ गई कि विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री की गाड़ी पर वो काले झंडे भी फेंक दिए, जिन्हें वे विरोध स्वरूप लेकर आए हुए थे।

इस सारे घटनाक्रम के जो वीडियो सामने आए हैं उसमें प्रदर्शनकारी यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने काले झंड़ों के साथ ही जूते भी मंत्री की गाड़ी पर बरसाए हैं और उन्हें इन्हीं के साथ सराज से वापिस भिजवा दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को मंत्री जगत सिंह नेगी आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज के दौरे पर थे और यहां उन्हें जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ गया।

वानिकी महाविद्यालय के स्थानांतरण से बिगड़ी बात

सराज दौरे पर आए मंत्री जगत सिंह नेगी को शुक्रवार को पहले सराज में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वे थुनाग रेस्ट हाउस पहुंचे और यहां उन्होंने प्रभावितों, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

ये सभी राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय को यहां से स्थानांतरित न करने की मांग कर रहे थे। मंत्री जी ने इस पर कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया और निर्णय सरकार के स्तर पर होने की बात कही और बाद में लंच करने चले गए।

लोग स्पष्ट जबाव न मिलने को लेकर भड़क गए और देखते ही देखते यहां सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और रेस्ट हाउस के बाहर जमावड़ा लग गया। लोगों के विरोध को देखते हुए मंत्री ने यह संदेश भी भिजवाया कि लोगों की मांग पर विचार किया जाएगा लेकिन लोग नहीं माने।

पुलिस सुरक्षा के बीच मंत्री जगत सिंह नेगी को गाड़ी में तो बैठा दिया गया लेकिन लोगों ने गाड़ी का बूरी तरह से घेराव कर डाला और इसे आगे नहीं जाने दिया।

रेस्ट हाउस से गाड़ी के निकलते ही बरस पड़े काले झंडे

पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके जैसे-तैसे मंत्री की गाड़ी को रेस्ट हाउस के गेट से बाहर निकाला। जैसे ही यह गाड़ी गेट के बाहर निकली तो लोगों ने इस पर विरोध के लिए हाथों में पकड़े काले झंड़ों को फैंकना शुरू कर दिया।

काले झंडों के अलावा अन्य प्रकार की वस्तुएं भी गाड़ी के उपर फैंकी गई। वीडियो में प्रदर्शनकारी यह कहते हुए सुनाई दिए कि काले झंडों और जूतों के साथ मंत्री को यहां से वापिस भिजवा दिया है। इसके बाद मंत्री का काफिला सीधे धर्मपुर के लिए निकल गया।

DC और SP समझाते रहे लोगों को, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी

डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और डीएसपी करसोग विरोध कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। सभी ने मंत्री के खिलाफ अपने आक्रोश को जमकर निकाला।

लोगों का कहना था कि मंत्री जगत सिंह नेगी सराज की आपदा पर नमक मिर्च छिड़कने के लिए यहां आए हुए हैं। लोगों में मंत्री के उस बयान को लेकर भी भारी विरोध था जो उन्होंने सराज आपदा को लेकर दिया था।

उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने मंत्री की गाड़ी को रोका और गाड़ी के उपर कपड़ा व अन्य वस्तुएं फैंकी, उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करेगी। पुलिस सारे वीडियो एकत्रित कर रही है और सभी बातों को वैरिफाई करने के साथ ही कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...