सराज त्रासदी : 11 महीने की बच्ची से आपदा ने छीना माता-पिता का साया और दादी का दुलार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश के कारण आई आपदा ने जहां कई लोगों की जान ले ली और कईयों को घर से बेघर कर दिया, वहीं एक ऐसा मार्मिक दृश्य भी समाज के सामने छोड़ दिया, जिसके बारे में जानकर हर कोई विचलित हो उठ रहा है।

यह हृदयविदारक घटना घटी है सराज विधानसभा क्षेत्र के परवाड़ा गांव में। जहां एक ही परिवार के तीन लोग तो पानी के बहाव में बह गए, लेकिन 11 महीने की मासूम को अनाथ कर गए। मासूम का नाम निकिता है जोकि मात्र 11 महीने की है।

घर बच गया, बच्ची सोई रह गई, माता-पिता और दादी बह गए

परवाड़ा गांव के रमेश का घर नाले के साथ है। 30 जून की रात को जब भारी बारिश से साथ लगते नाले का जलस्तर बढ़ने लगा तो रमेश, उसकी पत्नी राधा और मां पूर्णू देवी पानी के बहाव को मोड़ने के लिए घर के पीछे वाली तरफ चले गए। बच्ची घर पर सो रही थी।

देखते ही देखते पानी का सैलाब इतना आ गया कि उसमें माता-पिता और दादी बह गए। घर पूरी तरह से सुरक्षित है और उसमें से 9 महीने की निकिता को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी तक रमेश का शव बरामद हो गया है जबकि उसकी पत्नी और मां के शवों की तलाश जारी है। शवों की तलाशी के लिए टीमें मैदान में जुटी हुई हैं।

बच्ची को हर कोई लेना चाह रहा है गोद…

एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि जैसे ही लोगों को इस हृदय विदारक घटना का पता चला तो बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से फोन करके उनसे बच्ची को गोद लेने का आग्रह किया है।

स्मृतिका नेगी ने बताया कि अभी बच्ची की देखभाल उसकी बुआ तारा देवी कर रही है। एक शव बरामद हो गया है और दो अन्य शवों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि बच्ची बहुत ही प्यारी है और वह जब भी मौके पर जा रही हैं तो उसके साथ समय व्यतीत करने का प्रयास कर रही हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...