सराज के समाजसेवी के घर को नहीं पक्की सड़क व रास्ता: चमन राही

--Advertisement--

निधन होने पर जताया शोक, जर्जर घर देख कर दिया सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन।

मंडी – अजय सूर्या 

सराज विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों सामाजिक कार्य करवाने वाले दलित नेता एवं पूर्व पंचायत प्रधान केवलू राम का निधन हो गया है। वर्तमान में उनका जर्जर मकान इस बात की पुष्टि कर रहा है कि केवलू राम ने अपने लिए नहीं बल्कि जरूरतमंदों लोगों के लिए बेहतर काम किया है।

अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हि.प्र. के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र की पंचायत काउ गांव बछाहड़ पंजाई में केवलू राम के घर को न पक्की सड़क सुविधा है और न ही पक्का रास्ता भी नहीं है।

इनके घर के आसपास न सौर उर्जा की व्यवस्था है और न ही यहां सार्वजनिक शौचालय है। पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है। चमन राही ने कहा कि केवलू राम ने सराज में 65 वर्ष तक समाजसेवा की, यह ठाकुर कर्म सिंह के फाउंडर भी रहे हैं।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन रहने के साथ इन्होंने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए समन्वय समिति बनाई थी।

चमन राही ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केवलू राम को बोर्ड को चेयरमैन बनाने का प्रलोभन दिया था, लेकिन इन्होंने कहा था कि मैं गांधीवादी विचारधारा का हूं और कर्म सिंह ठाकुर के समय से कांग्रेस में हूं।

इन्होंने अपने क्षेत्र में पीएनबी बैंक, औषधालय, स्कूल और भूमिहीन लोगों को जमीने दिलवाई, लेकिन आज इनका घर देखकर दुख हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जिस विधानसभा क्षेत्र से हैं वहां ऐसी हालत है।

चमन राही ने इनके घर का निरीक्षण कर आश्वासन दिया कि आपकी बात सरकार के नुमाइंदों के समक्ष रखी जाएगी।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर पंचायती राज सिस्टम के उपाध्यक्ष गोविंद वर्धन, परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर कागरा, झुंकी झोपड़ी एसोसिएशन के प्रधान विनोद कुमार, प्रीतम सिंह, तेज राम, मेहर सिंह, तेज सिंह, डोला राम, उदय राम, दिले राम, धनीराम और तीर्थराज आदि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...