मंडी – अजय सूर्या
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए 7 लाख रुपए देने का वादा किया है। यह वादा उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से मिलने के दौरान किया। बुधवार को सीएम सुक्खू अपने दो दिवसीय सराज प्रवास के चलते यहां पहुंचे और यहां बगस्याड़, थुनाग और जंजैहली सहित अन्य क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात करके नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने आपदा प्रभावितों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय में कैबिनेट में निर्णय लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने आपदा प्रभावितों को 7 लाख के साथ ही घर के अंदर रखे सामान, गौशाला और पशुओं के नुकसान की ऐवज में भी उचित मुआवजा राशि देने की बात कही। उन्होंने प्रभावितों से आग्रह किया कि वे अब किसी सुरक्षित स्थान पर घर बनाएं, ताकि भविष्य में फिर से ऐसा नुकसान न झेलना पड़े।
केंद्र दे वन भूमि की अनुमति, हमारे पास जमीन नहीं
मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने प्रदेश के सांसदों को सलाह दी कि वे केंद्र से वन भूमि उपलब्ध करवाने की अनुमति दिलाएं तभी प्रभावितों को जमीन दी जा सकती है। प्रदेश में 68 प्रतिशत वन भूमि है और 32 प्रतिशत भूमि पर 70 लाख की आबादी रह रही है। वन भूमि की अनुमति देना केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए यदि केंद्र अनुमति देता है तो फिर प्रभावितों को वन भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
आपदा के समय राजनीति न करें जयराम
सुक्खू ने जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र पहुंचकर उनपर भी जुबानी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि सराज में सरकार कुछ नहीं कर रही लेकिन जो सड़कें खुली हैं वो तभी खुल पाई जब सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। यहां 100 के करीब मशीनें लगाई गई थी। अभी भी 50 मशीनें मैदान में तैनात हैं। सड़कें खुलने से ही हर सुविधा यहां पहुंच पा रही है।
जयराम ठाकुर ने हवाई सर्वेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर मांगा तो हमने सेना का हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया। इसे प्रदेश सरकार ने ही मंगवाया है। यह ऐसी स्थिति है जिससे हम सभी को मिलकर निपटना है। भाजपा के लोगों को ऐसे समय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
कंगना को सलाह, केंद्र से दिलाएं मदद
सीएम सुक्खू ने मंडी की सांसद कंगना रनौत को भी सलाह दी कि उन्हें मंडी की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा है। ऐसे में यह उनका फर्ज बनता है कि वह आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र से अधिक से अधिक मदद लेकर आएं। ऐसे समय में बयानबाजी करने या आरोप प्रत्यारोप से काम नहीं चलने वाला, लोगों की मदद के लिए काम होना चाहिए।
डीसी के राहत कोष के माध्यम से पहुंचाएं अपनी डोनेशन
सीएम ने लोगों से अपील की कि लोग डीसी मंडी द्वारा बनाए गए आपदा राहत कोष के माध्यम से प्रभावितों तक अपनी मदद पहुंचाएं। बहुत से लोग राहत को लेकर भी सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे जिला प्रशासन के माध्यम से प्रभावितों तक अपनी मदद पहुंचाने का कार्य करें, ताकि सभी प्रभावितों तक जरूरत के हिसाब से मदद पहुंच सके।