विधायक केवल पठानिया ने की मुख्यतिथि के रूप में शिरकत, सलाना जलसे में छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
हारचक्कियां/शाहपुर – अमित शर्मा
सर्वपल्ली राधाकृष्णन मॉडल पब्लिक स्कूल हारचक्कियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।। जिसमें शाहपुर विधानसभा के विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी, तो वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या मीनाक्षी गुलेरिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के चैयरमैन संजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
वहीं मुख्यतिथि विधायक केवल पठानिया ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया,साथ ही नशे जैसी बुराइयों ने दूर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि हमें चांद पर पहुंचने का लक्ष्य रखते है तभी तारों तक पहुंच पाते हैं। इसलिए जीवन मे कामयाब होने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि जिस लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं उसे पहली कोशिश से हासिल कर लें। लेकिन हमें लक्ष्य से भटकना नहीं है बल्कि असफल होने की सूरत में दोगुनी मेहनत करनी है।
ये रही घोषणाएं
पठानिया ने कहा कि चंगर क्षेत्र की जनता ने बिधानसभा का पहला चुनाव हुआ। जिसमे सभी बूथों में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है।अब मैं जनता को अपने पास नही बुलाऊंगा बल्कि जनता के बीच में जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि धारकला सड़क ,भरूपलाहड़ सड़कएव चंगर क्षेत्र की अन्य सड़को को ठीक की जाएगी।। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र की बिजली की समस्या को भी दूर किया जाएगा। चंगर क्षेत्र की भूतपूर्व सैनिकों लीग के लिए भवन निर्माण करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चंगर क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ा भवन बनाया जाएगा जिसमे गरीब जनता अपने बच्चों की शादी का आयोजन करवा सके। उन्होंने चंगर क्षेत्र की आईटीआई के लिए भवन निर्माण के लिए कहा।साथ ही लंज कॉलेज को 29 लाख की साइंस लैब स्वीकृति करके चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कृषि बिभाग बीज एवं खाद बितरण को चंगर क्षेत्र में जल्द खोला जाएगा। विधायक ने कहा कि जल्द ही बिधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए टोल फ्री नम्बर सुबिधा शुरू की जाएगी।
साथ ही स्कूल के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक सेंटर के लिए सरकारी स्कूल का चयन किया जाएगा। उन्होंने स्कूली बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रुपये की राशि प्रदान की।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ओम प्रकाश गुलेरिया, वरियाम गुलेरिया,देवदत्त शर्मा,सुरजीत राणा ब्लॉक अध्यक्ष,बीडीसी तमन्ना, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी,प्रधान ठेहड़ मनजीत ,पंचायत प्रधान परगोड़ हेमराज,बीडीसी क़तक चंद,पंचायत डोल उपप्रधान साधुराम राणा,जितेंद्र राणा,अमन राणा,रेखा देवी प्रधान अप्पर लंज,गगन सिंह पूर्व बीडीसी,रणजीत सिंह बग्गा,जोगिंदर सिंह पप्पू,यशवंत सिंह,अमर सिंह,श्यामा देवी,निर्मला देवी,जगदीश चंद,कैप्टन करतार चंद,जोगिंदर सिंह,त्रिलोक सिंह गुलेरिया, विद्या प्रकाश पूर्व प्रधान,ठाकुर सिंह, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।