सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाकर बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए दिखाए प्रतिबद्धता -सुंदर सिंह ठाकुर

52
--Advertisement--

कहा- शिक्षण संस्थानों में सरकार बेहतरीन आधारभूत ढांचा कर रहा सुदृढ़, अटल सदन में समग्र शिक्षा सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित, विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट एसएमसी को किया सम्मानित

----Advertisement----

कुल्लू – अजय सूर्या

कुल्लू जिला मुख्यालय अटल सदन के सभागार में जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान के द्वारा समग्र शिक्षा सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने बाले स्कूल प्रबंधन समिति को सम्मानित किया गया।

विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को कन्वर्जेंस के तहत लाया जा रहा है जिसमें मिडिल स्कूल,, मैट्रिक स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संयुक्त रूप से आधुनिक शिक्षा गुणात्मक शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम ऊठाए जा रहे है।

जिसमें राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के माध्यम से आने वाले समय में शिक्षा के पूरे ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के लिए स्कूल प्रबंधन समिति का भी सराहनीय योगदान दे रहे है। सरकार के द्वारा स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए भी आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासेस लाइब्रेरी, लैब,खेल मैदान तैयार किए जा रहे है।

ऐसे में जिस प्रकार निजी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या घट रही है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को विश्वसनीयता के साथ अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में पढाएंगे।

अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाएंगे उससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा जिससे लोगों में भी सरकारी स्कूल के प्रति विश्वास जाग जाएगा और उससे सरकारी स्कूलों की तरफ लोगों रुझान बढ़ जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here