हिमखबर डेस्क
सरकारी विभागों (Competitive Examinations) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए (50) सीटों के लिए एडमिशन दाखिला शुरू हो गया है।
विस्तार:
सरस्वती विद्या एकेडमी एंड ऑल कॉम्पिटेटिव कोचिंग सेंटर (SVAAACCC) द्वारा सभी सरकारी विभागों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में प्रदेश में नंबर वन स्थान में है। अभी तक बहुत से बच्चे विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं।
संस्थान आजकल हिमाचल पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, वनरक्षक, क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जेई, इंडियन आर्मी ,स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ,बैंकिंग, टीजीटी कमिशन, एचपी एलाइड सर्विसेज, एचएएस, एसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर, एयर होस्टेस, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य विभिन्न सरकारी पदों की लिखित परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए तकरीबन (50) दाखिला पंजीकरण एडमिशन करने जा रहा है।
प्रथम बैच में (25) अभ्यर्थियों का आंकलन किया जाएगा। एवं संस्थान द्वारा दूसरे बैच में (25) उम्मीदवारों को पंजीकृत किया जाना है। संस्थान में (50) सीटों विभिन्न पदों की तैयारी करवाने के लिए भरी जाएगी। संस्थान में एडमिशन शुरू हो चुकी है।
प्रथम बैच एवं दूसरे बैच की कक्षाएं 20 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। जिसमें संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में यह संस्थान प्रथम स्थान में है। जिसमें 50% सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए रखी गई है।
प्रथम बैच का समय सुबह 10:00 AM बजे से लेकर 2:00 PM बजे तक रहेगा। जबकि दूसरे बैच का समय 2:00 PM बजे से लेकर 5:00 PM बजे तक रहेगा।
जिन अभ्यर्थियों ने सरकारी विभागों में पदों के लिए आवेदन किया है, और संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा/ छंटनी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं,वह हमारे संस्थान में स्वयं आकर अपना पंजीकरण एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी बता दें कि यह संस्थान प्रदेश में अवल स्थान में है। यहां से बहुत से अभ्यर्थी नंबर वन रैंक में सफल हुए हैं, और विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के साथ-साथ यह संस्थान इंटरव्यू निपुणता/ स्किल में भी अहम भूमिका में रहा है।
प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार एडमिशन दाखिला लेने हेतु संस्थान के मोबाइल नंबर 93170-83047 62303-24434 में संपर्क कर सकते हैं।