सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, 46.69 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी पुलिस रिमांड पर
मंडी – अजय सूर्या
लोगों को विदेश भेजने और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपितों दुष्यंत और अजय पिछले एक साल से लोगों को ठग रहे थे। अजय को कोटली चौकी की पुलिस ने रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया। अजय के खिलाफ इसके दोस्त, चाची, साडू भाई सहित अन्य लोगों से 46.69 लाख रुपये की ठगी की शिकायत कोटली चौकी में आई है।
सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोटली में अजय के खिलाफ आई शिकायतों में विपिन कुमार निवासी पीरसाई ने बताया कि अजय कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की है। उसने 50 हजार रुपये की वेतन दिलाने का लालच दिया था। विकास ने बताया कि ऑनलाइन उन्होंने यह पेमेंट की है।
अजय के ही दोस्त देवराज को भी नौकरी दिलाने का लालच देकर 6.39 लाख रुपये ठगे हैं। यही नहीं इसकी चाची विमला देवी ने आठ लाख रुपये और अन्य रिश्तेदार जीवन लाल के बेटे को नौकरी लगाने के नाम पर 8.90 लाख रुपये, बुआ के बेटे से 4.25 लाख, साडू से 4.15 लाख रुपये यानी कुल 46.69 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। अधिकतर पेमेंट ऑनलाइन ही की गई है। अब पुलिस इनके बैंक खातों को भी खंगालेगी।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शिकायकर्ताओं ने कहा कि जब इन लोगों को नौकरी भी नहीं लगी और पैसे भी नहीं मिले तो इनके पूछने पर यह जान से मारने की धमकियां देते थे।