सम्मानित होंगे पहाड़ के सूरमा, वृत चित्र के माध्यम से बताई जाएंगी युद्ध योद्धाओं की कहानियां,मुख्य सचिव ने की कार्यक्रमों की समीक्षा

--Advertisement--

विशेष संवाददाता—शिमला

मुख्य सचिव अनिल खाची ने राज्यत्व दिवस की गोल्डन जुबली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर संबंधित विभागों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को राज्य, जिला और खंड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने अफसरों को प्रस्तावित कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए टीमें गठित कर उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

उन्होंने युद्ध योद्धाओं की सफलता की कहानियों पर आधारित वृत्त चित्र तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश में इस वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनिल खाची ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग ने राज्य स्तर पर आयुष आरोग्य मेलों का आयोजन करने के साथ-साथ औषधीय पौधों के लाभ संबंधी जागरूकता अभियान, आयुर्वेद की विभिन्न प्रमाणित पद्धतियों को प्रदर्शित करने और स्वर्ण जयंती आयुष गाइड प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा है।

ऊर्जा विभाग पर्यटकों को अपनी विभिन्न परियोजनाओं से अवगत करवाने के लिए जल विद्युत परियोजनाओं का दौरा करवाएगा। ऊर्जा विभाग की विकासात्मक यात्रा को दर्शाते ऊर्जा प्रगति वाहन और प्रगति वाहन रवाना किए जाएंगे।

आइस स्केटिंग रिंक विकसित करेंगे

मुख्य सचिव ने राज्य युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की उन चोटियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जिन पर अभी तक कोई नहीं पहुंचा, ताकि विभिन्न दलों को इन पर भेजा जा सके। प्रदेश में एक स्वर्ण जयंती आइस स्केटिंग रिंक को विकसित करना भी प्रस्तावित है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...